अररिया 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक मंगलवार अपराह्न मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए चयनित योजनाओ के संशोधित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया। जिसपर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।
बैठक में खास तौर पर कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल, अररिया के पत्रांक 337 दिनांक 23 अगस्त 2025 के आलोक में एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं दिनांक 21 जुलाई 2025 को संपन्न बोर्ड की साधारण बैठक के प्रस्ताव संख्या तीन में चयनित योजनाओं का संशोधित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति के अलावा कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग अररिया के पत्रांक 1251 एवं 1406 पर विचार किया गया। जिसके उपरांत सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
उल्लेखनीय है कि नप क्षेत्र के सभी वार्डो में सड़क व नाला निर्माण मद में 4 करोड़ 54 लाख 31 हजार 715 रुपए एवं स्ट्रीट लाइट मद में 3 करोड़ 97 लाख 26 हजार 752 रुपये का व्यय किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 3936 एलईडी लाइट लगाए जाएंगे। वहीं बोर्ड की सामान्य बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के कोठीहाट चौक से सदर रोड भाया दीनदयाल चौक,धर्मशाला चौक तक जबकि स्टेशन चौक से पंचमुखी मंदिर भाया बड़ा शिवालय,ट्रेनिंग स्कूल चौक तक का सड़क मार्ग पथ निर्माण विभाग को नगर परिषद द्वारा स्थानांतरण करने पर स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में आगामी दुर्गा पूजा,दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर शहर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो एवं बाजार में 3936 विद्युत पोल में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाएं जाएंगे। खास बात कि वेपर लाइट मद में पहले 2 करोड़ 84 लाख 79 हजार अनुमानित राशि की लागत आने की संभावना थी। जबकि संशोधित प्राक्कलन के अनुसार तकरीबन 3.97 करोड़ की लागत आएगी।
बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी के अलावा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, ईओ सूर्यानंद सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, सिटी मैनेजर शशि आनंद, प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह, रजनीश कुमार,पार्षदों में गणेश प्रसाद गुप्ता,मो.इस्लाम, चांदनी सिंह,मनोज कुमार,बेबी राय,जुलैखा खातून, हेमंत रजक,रेखा देवी, पिंकी राय, उमाशंकर यादव, सुशील कुमार, शिल्पा भारती, काजल गुप्ता, रॉकी कुमार, इरशाद सिद्दीकी, नाजदा खातून, चुन्नी खातून, मो.जलाल, फिरोज आलम, नौमान अंसारी, सैयद आबिद हुसैन आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद