उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार में फंसे युवक राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये तीनों खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के निवासी है।
जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। पानी में गिरने से युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद उन्हें बाहर निकाल लिया।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि टायर फटने के कारण मारुति कार सड़क से नीचे खदान में जा गिरी। तीनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्राम भेसोला से बंजारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुनिया से पंगा ट्रंप को पड़ रहा महंगा! डॉलर-यूएस ट्रेजरी के साथ 30 साल में पहली बार हो गया खेला
पुलिसवाली पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस, पति ने रंगे हाथों पकड़ा!
डीग में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका! हमलावरों ने परिवार को बनाया निशाना, घटना के बाद गांव में हड़कंप
संघर्ष और हुनर की मिसाल: सीकर की मंजू लोहिया की प्रेरक कहानी
कस्बे के प्राचीन छापरवाले हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के आभूषण और नकदी चोरी