मीरजापुर, 30 अप्रैल . बुधवार की सुबह पड़री थाना क्षेत्र के हुरुआ गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव की 35 वर्षीय तीजा देवी पत्नी दीनानाथ बिंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला खेत में घुसे पशुओं की जानकारी मिलने पर रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
सुबह लगभग 11 बजे तीजा देवी को सूचना मिली कि उसके खेत में पशु घुस आए हैं. वह तत्काल खेत की ओर निकलीं और रेलवे खंभा संख्या 729/12-10 के पास पटरियां पार कर रही थीं, तभी अचानक आई ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर हुरुआ स्टेशन मास्टर ने तुरंत पड़री पुलिस को सूचित किया. उपनिरीक्षक बलराम यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में 〥
कुछ दिनों में कर्क राशि में आ रहे शुक्र अचानक चमकने वाला इन राशियों का भाग्य, मिलने वाला हैं खजाना
ई-क्रिकेट लीग में शामिल होने पर सारा तेंदुलकर ने कहा- 'क्रिकेट मेरे डीएनए में है'
बहराइच में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन : भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज
महाराष्ट्र : संजय निरुपम का कांग्रेस पर तंज, पार्टी का नाम 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए