जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्य मानवाधिकार आयोग ने मनोहरपुर में यूपी के पीलीभीत से आ रही बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लगने और उसमें बैठे कई यात्रियों के मरने के हादसे में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. वहीं परिवहन आयुक्त से कहा है कि उनसे अपेक्षा है कि वे प्रदेश में चल रही यात्री बसों की सुरक्षा के मापदंडों को सुनिश्चित करें. इसके अलावा खतरनाक यात्री बसों के संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करें. वे यह भी देखें की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हों और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की पालना की जाए. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश मनोहरपुर बस हादसे पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
आयोग ने परिवहन आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी जयपुर, पुलिस कमिश्नर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जयपुर मजिस्ट्रेट से आग्रह किया है कि वे इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही पेश करें. वहीं अपने-अपने स्तर पर यह भी सुनिश्चित करें कि यात्री वाहनों में सुरक्षा के मापदंड हों. वहीं इस हादसे में आहत व घायल लोगों और उनके परिजनों को उचित सहायता व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Oppo ने लॉन्च किए Find X9 और Find X9 Pro, दोनों की कीमत 1 लाख से ऊपर, जानें कैमरा फीचर्स और बैटरी पावर

उत्तरखंड में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, सीमान्त क्षेत्रो में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, ठंड का आगाज

अगरˈ आपको भी लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

सिर्फˈ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल﹒

29 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, पदोन्नति की संभावना है




