पार्कों में बच्चों के ज्ञानवर्धक मनोरंजन के लिए इंटरटेनमेंट जोन, इंटरैक्टिव झांकियां और सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे
लखनऊ, 18 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मथुरा और अयोध्या में भगवान श्रीकृष्ण और प्रभु श्रीराम के जीवन लीलाओं पर आधारित थीम पार्क और एक्सपीरियंस सेंटर बनने की कार्ययोजना नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. कचरे से कंचन की तर्ज पर मथुरा में कृष्ण लोक पार्क और अयोध्या में लवकुश पार्क व श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र बनाया जाएगा. प्रयागराज में इसी तर्ज पर बनाये गये शिवालय पार्क की तर्ज पर नगर वेस्ट और धातु स्क्रैप से मथुरा और अयोध्या में भी थीम पार्क बनेंगे, जो धार्मिक नगरियों में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में लखनऊ के यूपी दर्शन पार्क और प्रयागराज में बने शिवालय पार्क की तर्ज पर मथुरा और अयोध्या में भी थीम पार्क और एक्सपीरियंस सेंटर बनाये जाएगें. इसकी विस्तृत कार्ययोजना नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने विभाग की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की. मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं पर आधारित कृष्ण लोकपार्क बनाया जाएगा, जबकि अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम और लवकुश के जीवन प्रसंगों का चित्रण लवकुश पार्क और श्रीपुरुषोत्तम एक्सपीरियंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा. यूपी नगर विकास विभाग अपनी कचरे से कंचन की नीति के तहत शहर के वेस्ट मटेरियल और धातु स्क्रैप से इन पार्कों का निर्माण होगा, जो पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र के साथ नगरीय निकाय के लिए रेवन्यू भी जनरेट करेगा.
मथुरा-वृदांवन क्षेत्र में बनने वाले कृष्ण लोक पार्क में 3डी इमेजिंग, इंटरैक्टिव माॅडल और लाइट एंड साउंड के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को दिखाया जाएगा,जिनमें भगवान श्री कृष्ण के जन्म की घटना से लेकर पूतना, बकासुर और कंस वध के साथ उनके युवाकाल, द्रौपदी चीर हरण से लेकर महाभारत में गीता का उपदेश देते हुए उनके विराट स्वरूप को भी दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही पार्क में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए बांसुरी और मयुर आकृति के झूले के साथ द्वापर युगीन मथुरा-वृदांवन का परिदृश्य बनाया जाएगा.
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम और लवकुश के जीवन प्रंसगों पर आधारित लवकुश पार्क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही एलईडी डिस्प्ले, इंटरैक्टिव एलईडी वॉल, वाल म्युरलस, प्रोजेक्शन और टच कियोस्क जैसी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव सेंटर भी बनाया जा रहा है.
लवकुश पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए एंटनटेनमेंट जोन भी बनाया जाएगा. जिसमें सेल्फी प्वाइंट, धनुष-बाण का मैदान, घोड़े की सवारी, आब्सटेकल मार्ग, लर्निंग एरिया और इंटरैक्टिव तकनीकि प्रयोग से रामकथा के प्रेरक प्रंसग भी दिखाये जायेंगे. प्रभु राम और कृष्ण के जीवन पर आधारित ये थीम पार्क और अनुभव केंद्र इन नगरियों में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे.
/ मोहित वर्मा
You may also like
वक़्फ़ क़ानून पर विवाद के बीच पीएम मोदी का सऊदी अरब दौरा, क्या इस पर भी होगी बात?
जवाहर कला केंद्र में 23 से 25 अप्रैल तक तीन नाटकों का मंचन
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ι
राजस्थान की इस अनोखी शादी की पूरे देश में हो रही चर्चा, खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
साइबर, अंतरिक्ष और मनोवैज्ञानिक मोर्चों पर भी युद्ध लड़े जा रहे हैं : राजनाथ सिंह