नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान से संबद्ध राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते 12 अगस्त से जारी एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह सोमवार को समाप्त हो गया।
इस दौरान चिकित्सा निदेशक डॉ अशोक कुमार ने कहा, किसी छात्र या छात्रा द्वारा किसी नए छात्र या छात्रा को परेशान करना, अपमानित करना या उनके साथ दुर्व्यवहार करना एक अपराध है। ऐसा कोई कार्य न करें जो संस्थान के नियमों के विरुद्ध हो। सभी छात्र मिलजुलकर रहें और संस्थान के नियमों का पालन करें। उन्होंने 2025 की नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संस्थान में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों का स्वागत किया और संस्थान में एक खुशहाल व रचनात्मक शिक्षण वातावरण प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ प्रो. दिनेश कुमार ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बड़े बच्चों के साथ समय बिताएं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी की सूचना संस्थान के संकाय या रैगिंग समिति को दी जा सके। इस अवसर पर डीन डॉ आरती मारिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक दीवान और एंटी रैगिंग समिति की सचिव डॉ. पूजा अरोड़ा मौजूद रहे। इस दौरान रैगिंग विरोधी उपायों के प्रति जागरूकता लाने के लिए नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी सहित कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में सेˈ कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें गलाˈ दबाया फिर कार में जला दी लाश
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होनेˈ वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनानेˈ को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चने केˈ साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन