नागदा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 2 किमी दूर गांव डाबरी में बुधवार को एक युवक और एक युवती का शव मिला। युवक की जेब से कीटनाशक दवाई का पाउच मिला है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया। बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार के मुताबिक दोनों ताल-आलोट जिला रतलाम के निवासी है। युवती की उम्र 17 वर्ष 10 माह तथा युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष है। संभावना है कि दोनों ने कीटनाशक दवा को पीकर आत्महत्या की है। मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने मंगलवार केा थाना आलोट जिला रतलाम में गुमशुदगी की रिपोंर्ट दर्ज कराई थी। युवक शाम को अपने खेत पर कीटनाशक दवा छिड़कने गया था और सुबह दोनों के शव यात्री प्रतीक्षालय में मिले, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
You may also like
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत
देश में स्मार्ट शहरों से ज्यादा जरूरी स्मार्ट गांवः गडकरी