गौतम बुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शिव दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने शिवलिंग, सांई बाबा तथा माता रानी के ऊपर लगे चांदी के छत्र चोरी कर ले गए. एक अनुमान के अनुसार कुल 5.5 किलोग्राम चांदी की चोरी हुई है. घटना की सूचना पाकर बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पाकर मंदिर में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि सेक्टर 12 के वी ब्लॉक में स्थित शिव दुर्गा मंदिर के समिति के महासचिव कपिल उपल ने पुलिस को सूचना दी है कि 14 अक्टूबर की देर रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर लगी शिव लिंग की चांदी की परत को पूरी तरह से निकाल लिया. इसके बाद माता रानी के ऊपर लगे तीन तथा सांई बाबा के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी चोरी कर लिया. उनके अनुसार कुल 5.5 किलो चांदी की सामग्री चोरी हुई है.
पीड़ित के अनुसार यह घटना केवल चोरी की श्रेणी में ही नहीं आती बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी इसे गहरा आघात लगा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों की तलाश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
'भारत को बहुत-बहुत बधाई,' 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर बोले आईसीसी अध्यक्ष जय शाह
समुद्र में साइबर अटैक से बचने के लिए नौसेना प्रमुख ने दिए दो अहम सुझाव
Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बना सकते हैं महारिकॉर्ड, एक साथ पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पछाड़ने के करीब
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील