हिसार, 3 मई . शहर थाना
क्षेत्र के
ऋषि नगर
के पास
धोबी घाट
स्थित एक
मोबाइल की
दुकान में
चोरी हो
गई. चोर
मोबाइल दुकान
से हजारों
के मोबाइल
चोरी करके
फरार हो
गए. सिटी थाना पुलिस
को दी
शिकायत में
असरावा गांव
के रहने
वाले दीपक
ने बताया
कि ऋषि
नगर में
धोबी घाट
रोड पर
डीसी मोबाइल
नाम की
दुकान है.
शुक्रवार मई
को रात
8.15 बजे बंद
करके घर
चला गया
था और
शनिवार सुबह
दुकान पर
आया तो
देखा कि
दुकान का
ताला टूटा
हुआ था
और शट्टर
खुला हुआ
था. दुकानदार
ने बताया
कि दुकान
का सारा
सामान बिखरा
हुआ था
और दुकान
के अंदर
से 15 पुराने
फोन गायब
मिले. यह
फोन ग्राहक
के रिपेयरिंग
के लिए
आए हुए
थे. दुकान
से कुल
30 फोन चोरी
हुए मिले.
दुकानदार ने बताया
कि चोरों
ने दुकान
का शटर
तोड़ा था.
रात 12 बजे
से लेकर
सुबह 5 बजे
के बीच
में चोरी
हुई है.
दुकान में
एक कैमरा
भी लगा
हुआ था
लेकिन चोर
कमरे की
चिप निकाल
कर ले
गए. फिलहाल
पुलिस ने
आसपास लगे
कैमरे खंगालने
से शुरू
कर दिए
हैं. चोरी
की सूचना
मिलने पर
शहर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
आवश्यक जानकारी
जुटाकर जांच
शुरू की.
/ राजेश्वर
You may also like
बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बताया किस दिन होगी मां निर्मल कपूर की प्रार्थना सभा
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ 〥
'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं'- एमएस धोनी ने RCB के खिलाफ मैच हारने के बाद ये कैसा बयान दे दिया
Vi ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, मिल रहे हैं बेहतरनी बेनिफिट्स
Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ अब दी ये दलील