गोरखपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजमणि वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली का शुभारंभ नौकायान से हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छाग्रही, पंचायत सचिव, सफाई कर्मी, स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने तिरंगा झंडा एवं स्वच्छता के संदेश लिखी तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली निकाली। “हर घर तिरंगा” हमारे राष्ट्रीय गर्व और एकता का प्रतीक है, वहीं “हर घर स्वच्छता” स्वस्थ और समृद्ध समाज की आधारशिला है। इस अभियान का उद्देश्य केवल तिरंगा फहराना ही नहीं, बल्कि अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखना भी है।
रैली के दौरान राजमणि वर्मा, विकास अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, वशिष्ठ नारायण सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपयुक्त श्रम एवं रोजगार, दीपक कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बच्चा सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे l
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
बदायूं में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, देर रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, हाइवे किनारे पोल से टकराई कार
PM Kisan Yojana: किसे मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ और किसे नहीं? जान लें आप
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण?ˈ इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
Monsoon session: विपक्ष सड़कों पर करता रहा हंगामा, सरकार ने सदन में पास करा दिए 8 विधेयक
इराक और ईरान के बीच सीमा सुरक्षा पर हुआ समझौता