रायपुर, 1 मई . राजधानी में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक रुख बदल लिया. छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली.करीब 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए.रायपुर सिमगा मार्ग पर एक टोल प्लाजा की शेड उड़ गई,राखीजोपा में दीवार गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई.वहीं कोटा के डीएन टावर के पास आंधी-तूफान की वजह से शिवमहापुराण कथा का पंडाल टूटकर तहस-नहस हो गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.शाम से देर रात तक कई घंटों तक शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली गायब रही.उसके बाद अवरोधों के साथ बिजली की आपूर्ति होते रही.
मौसम वैज्ञानिक वाणी कांचीभोटला बताया कि रायपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान का असर देखा गया. 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चली. आंधी और तूफान के चलते शहर में घना अंधेरा छा गया.रायपुर में तेज आंधी-तूफान के चलते पूरे शहर की बिजली चली गई. ऐसी परिस्थितियों में सरकारी दफ़्तरों में काम प्रभावित न हो, इसके लिए जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.मौसम विभाग अंधेरे में डूबा रहा. इस बीच सारे मॉनिटरिंग सिस्टम बंद रहे और कोई भी अपडेट अधिकारियों को नहीं मिली.
शहर के देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया. इसमें कई कार नीचे दब गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया. वहीं जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया गया .इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.तेज आंधी-तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के करीब सिमगा टोल गेट का शेड भी गिर गया. राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई.तेज आंधी और तूफान में बेमेतरा जिले में भी जमकर तबाही मचाई. करीब 90 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चली हवाओं ने कई होर्डिंग्स और पेड़ों को धरासायी कर दिया. कोदवा से केशडबरी मार्ग पर सकड़ों पेड़ तेज हवा के चलते उखड़ गए. कई जगह जाम के हालत बन गए. राइस मिल का टीन शेड भी तेज तूफान में उड़ गया, बिजली के कई पोल भी उखड़ गए. पूरे जिले में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है.
तेज आंधी तूफान से जहां भिलाई तीन में ट्रांसफॉर्मर डिपो में आग गई वहीं शहर में कई पेड़ भी उखड़ गए.ट्रांसफॉर्मर डिपो में लगी आग को कड़ी मशक्त के बाद फायर फाइटर की टीम ने बुझाया.आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की तीन टीमें पहुंची थी.एक्ज़क्यूटिव इंजीनियर अखिलेश गजपाल ने बताया कि तेज हवाओं के चलते हाइटेंशन वायर में स्पार्किंग हुई जिससे ये आग लगी. दमकल की टीम ने आग के फैसले से समय रहते रोक लिया.
मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है.इस वजह से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है.चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों को तेज हवाओं और बारिश ने राहत दी. शहर में दोपहर बाद अचानक तेज़ आंधियां चलने लगीं, जिसके बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. नमस्ते चौक में एक बड़ा हादसा सामने आया जहां तेज हवा के कारण शेड उखड़ गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे लोगों को तीखी धूप और उमस से जूझना पड़ रहा था. मगर बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे, और आज की बारिश ने गर्मी से एक बड़ी राहत दी है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
क्या आप जानते है मक्खियों को बार-बार भगाने पर भी वह वापिस आपके ऊपर ही आकर क्यों बैठती हैं• 〥
इन 3 राशियों का पलटने वाला वाला हैं समय इतना पैसा आएगा की सभाल नहीं पाओगे, बना है अद्भुत संयोग
मुगल बादशाह आखिर क्यों रखते थे अपने हरम में किन्नर, जानिए इसके पीछे की वजह और किसने की इसकी शुरुआत• 〥
जैकी भगनानी ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता पर खोला मुंह
सिर घुमा देने वाला सवाल: सिर्फ ₹5 में पूरे गांव की भूख मिटाने का उपाय क्या है? 〥