बाराबंकी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बाराबंकी जनपद में रामनगर और जरवल थाना क्षेत्राें की सीमा से गुजरने वाली सरयू नदी में नहाते समय एक
युवक डूब गया. इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम नदी में डूबे युवक की तलाश Saturday काे दूसरे दिन करा रही है.
जरवल काेतवाल ने बताया कि विकासखंड रामनगर के टेपरा मजरे पारा निवासी रामसूरत का पुत्र विवेक (18) शुक्रवार को पिता के साथ खेत में धान काटने गया था. तभी वह अपने दाेस्ताें के साथ सरयू नदी में नहाने चला गया. नहाते वक्त विवेक गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गया. इसकी जानकारी नहा रहे अन्य साथियों ने परिजनों को दी. आनन फानन में ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस काे इस मामले की सूचना दी गई. नदी में युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही रामनगर व जरवल थाना की पुलिस पहुंची और गाेताखाेराें से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई गई. लेकिन रात हाे जाने पर आज फिर से गाेताखाेर व एनडीआरएफ की टीम काे बुलाकर नदी में डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है. खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश नहीं हो पाई है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

आचार्य चाणक्य की दृष्टि: स्त्री और धन का महत्व

महिला कोˈ सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒




