हजारीबाग, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अदाणी फाउंडेशन की ओर से 80 टीबी के मरीजों के बीच पोषण किट वितरित किया गया। यह पांचवें चरण के तहत पहला वितरण शिविर था। इन मरीजों को अगले पांच महीने तक हर माह पोषण किट वितरित किए जाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़कागांव की मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजु प्रभा ने इस अवसर पर मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहयोग प्रदान कर उनकी उपचार प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की दिशा में पाउंडेशन का एक सार्थक कदम है।
अडाणी फाउंडेश की ओर से इस अवसर पर प्रत्येक मरीज को जागरूकता संबंधी पंपलेट भी दिए गए, ताकि इलाज के साथ-साथ जन-जागरूकता को भी बढ़ावा मिल सके।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में टीबी के 120 में से 40 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जो इस कार्यक्रम की सकारात्मक उपलब्धि को दर्शाता है। बाकि 80 मरीजों को भी स्वस्थ करने की कोशिश जारी है।
बड़कागांव क्षेत्र में अदाणी फॉउंडेशन की लगातार जारी है कोशिश
बड़कागांव के विभिन्न क्षेत्रों में अदाणी फाउंडेशन लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, किसान सहयोग और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। हाल ही में किसानों के बीच बीज और उर्वरक का वितरण, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहयोग कार्यक्रम और महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसी पहलें हुई हैं, जो क्षेत्र में सराहनीय प्रभाव डाल रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
जापान ने पहलगांव हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाक समूह के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान, इस्लामाबाद को भी दिया संदेश
Flipkart का धमाका Galaxy S24 5G पर ₹47,650 का एक्सचेंज बोनस + EMI ऑफर भी
फार्म हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक`
'थप्पड़कांड' का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, श्रीसंत की पत्नी बोलीं- शर्म करें ललित मोदी
LIC AAO / AE भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी