-खेल मंत्री ने प्रेम नगर में किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण
देहरादून, 08 मई . खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को प्रेम नगर स्थित दशहरा ग्राउंड में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस मिनी स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 292 लाख रुपये की लागत आई है.
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहले प्रदेश की जनता अपने प्रतिनिधियों से ज्यादातर सड़क, बिजली, पेयजल, अस्पताल और स्कूल आदि बनाए जाने की मांग करती थी, लेकिन प्रदेश में खेलों की प्रति अब जागरूकता इतनी बढ़ चुकी है कि इससे भी ज्यादा डिमांड अब खेल मैदान और स्टेडियम बनाने की आने लगी है. इससे यह भी पता चलता है कि देवभूमि को खेल भूमि के रूप में विकसित करने का जो लक्ष्य प्रदेश सरकार ने तय किया है, उसके साथ हमारे प्रदेश का युवा और आम जनता भी पूरी तरह जुड़ चुकी है.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बीते कुछ साल से प्रदेश खेल संस्कृति का हिस्सा बनता जा रहा है, इसमें छोटे कस्बों और शहरों में लगातार खेल मैदान, मिनी स्टेडियम की सुविधा शुरू होने से भी मदद मिली है. खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने दो खिलाड़ी प्रोत्साहन योजनाएं चलाकर 8 से 14 वर्ष की उम्र वाले खिलाड़ियों और 14 से 23 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ियों की आर्थिक मदद देनी शुरू की है, जिससे हर खेल में नए-नए खिलाड़ी सामने आ रहे हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से भी प्रदेश में स्पोर्ट्स को लेकर एक नया माहौल बना है और इस आयोजन की सफलता के बाद यहां युवाओं में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ गई है.
कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष आशीष, मंडल अध्यक्ष राहुल चौहान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, उपनिदेशक एस जयराज, शैलेश भंडारी आदि उपस्थित रहे.
/ राजेश कुमार
You may also like
Post Office RD scheme:पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम में ₹3000 लगाएं और पाएं ₹2,14,097
क्या इंग्लैंड की कंडीशंस से डरते हैं विराट? काउंटी टीम ने ले लिए विराट के मज़े
'हैलो' से 'अलविदा' तक का सफर, बोनी कपूर ने मदर्स डे पर मां को किया याद
सिघांड़ा: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मौसमी फल
मैनपुरी में शराबी पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार