body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम स्कूल से जुड़े कथित शिक्षक उत्पीड़न मामले को गंभीरता से तेले हुए झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को इससे संबंधित पत्र भेजा है।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। प्रभारी प्राचार्य ने बातचीत में बताया कि अब तक विद्यालय के किसी भी छात्रा की ओर से इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत विद्यालय प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिस शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं, उस संबंध में पारिवारिक विवाद का मामला जरूर सामने आया है। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक की पत्नी की ओर से दी गई शिकायत को ही आगे बढ़ाया गया है और इसे विद्यालय का अंदरूनी मामला नहीं माना जा सकता।
इसके बाद अजय राय ने कहा कि यह मामला बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ा हुआ है। इसलिए सच्चाई सामने आना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। राय ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की