नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार (भारतीय समयानुसार) को चेस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में टीम ने फ्लोरिडा डर्बी प्रतिद्वंद्वी ऑरलैंडो सिटी को 3-1 से हराया।
लियोनेल मेसी की दमदार वापसी और दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों ने मियामी की जीत सुनिश्चित की। वहीं, टेलास्को सेगोविया ने इंजरी टाइम में गोल कर मुकाबले पर पूरी तरह से मुहर लगा दी। इस जीत के साथ मियामी ने 31 अगस्त को होने वाले फाइनल में एलए गैलेक्सी या सिएटल साउंडर्स का सामना करने का अधिकार हासिल कर लिया है। साथ ही टीम ने 2026 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऑरलैंडो सिटी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मार्को पासालिच के गोल से बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरे हाफ में खेल पूरी तरह पलट गया। 77वें मिनट में डेविड ब्रेकालो के रेड कार्ड के बाद मिले पेनल्टी को मेसी ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद 88वें मिनट में मेसी ने अपने पुराने साथी जोर्डी आल्बा के साथ शानदार तालमेल से दूसरा गोल दागा। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी चरम पर पहुंच गई। वहीं, 91वें मिनट में सेगोविया ने लुईस सुवारेज़ के साथ वन-टू खेलते हुए तीसरा गोल दागा और मियामी की जीत तय कर दी।
अब ऑरलैंडो सिटी को 31 अगस्त को थर्ड-प्लेस मैच में एलए गैलेक्सी या सिएटल साउंडर्स का सामना करना होगा, जहां जीतकर वे 2026 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप का टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी