पानीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने के आरोप में पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल देशवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के बाद हुई। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने लिखा था कि काजल देशवाल ने पिछड़ा वर्ग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पानीपत जिला परिषद के वार्ड-13 से चुनाव लड़ा। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। वह भाजपा नेता प्रदीप कुमार की पत्नी ज्योति शर्मा को कुर्सी से हटाकर चेयरपर्सन बनी। बाद में जब उनकी जाति प्रमाणपत्र की जांच शुरू हुई तो भाजपा में शामिल हो गई थी। जांच में जाति सर्टिफिकेट फर्जी साबित हुआ और उन्हें जून 2025 में पद से हटा दिया गया। अब पानीपत सिटी थाना में उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन की कुर्सी पिछले तीन साल में दो बार भरी। पहली चेयरपर्सन ज्योति शर्मा भाजपा के समर्थन से बनीं थी। जबकि दूसरी बार काजल देशवाल चेयरपर्सन बनने के बाद भाजपाई बन गईं थी। दोनों ही लंबे समय तक कुर्सी पर नहीं टिक पाईं। अब चेयरपर्सन की कुर्सी खाली है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सीएम भजनलाल और किरोड़ी लाल के बाद प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे दिल्ली, क्या Rajasthan में जल्द होने वाला है कुछ बड़ा?
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड, क्यों किया अटैक अब खुलेगा हर राज
अगर अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं।ˈ ये 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस जानिए कैसे करें तुरंत इलाज
Pixel 10 इंडिया लॉन्च: iPhone 16 को सीधी टक्कर, दमदार AI और कैमरा के साथ
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों में क्यों होती है रुचि?