रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारंड के धनबाद जिला के बीसीसीएल एरिया 4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित अंबे आउटसोर्सिंग खदान में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई। खदान में पत्थरों के स्खलन के बाद एक सर्विस वैन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में सवार छह मजदूरों में से तीन के शव शुक्रवार को निकाले गए थे, जबकि शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन और शवों को खदान से बाहर निकाला।
एनडीआरफ का न्तृत्व कर रहे कमांडर कौशल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही तीन शव बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया था। आज बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम और एनडीआरएफ की ज्वाइंट रेस्क्यू में तीन और शव बाहर निकाले जा चुके हैं। इलाके को सर्च किया गया, जिसमें और कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि माइनिंग एरिया होने के कारण कठिनाई थी, लेकिन हमारे लिए यह चुनौती थी। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, उस वक्त भी हल्की स्लाइडिंग हो रही थी। बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम का हौसला भी काफी अच्छा था।
दरअसल, बीसीसीएल के एरिया 4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित अंबे आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को खदान के बीच हुए भू-स्खलन के बाद सर्विस वैन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे के वक्त सर्विस वैन में 6 लोग सवार थे, जिसके बाद बीसीसीएल और खान सुरक्षा महानिदेशालय ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी मजदूरों के शवों को लिकाल लिया है।
इस बीच गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि बीसीसीएल की ओर से गलत ढंग से की जा रही माइनिंग के कारण ही यह हादसा हुआ है। बीसीसीएल को मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कहीं आप भी` सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
अब मत कहना` कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अंडा शाकाहारी है` या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
यदि आप ढूंढ` रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
एक चम्मच कपूर` का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ