 
 
  
 
अमेठी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुसाफिरखाना, कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुंडा गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलम (32) पत्नी सुनील यादव बुधवार की शाम अपने कमरे में थी. घर के बाहर उसकी सास एक वर्षीय बच्ची के साथ मौजूद थीं. कुछ देर बाद जब नीलम कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो नीलम को कमरे के भीतर अचेत अवस्था में पाया गया. घबराए परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुसाफिरखाना ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. ग्रामीणों के अनुसार, नीलम की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची है. अचानक हुई इस घटना से परिजन और गांव के लोग सदमे में हैं. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
 - महिला वर्ल्ड कप: भारतीय टीम की मुरीद हुई दुनिया, किसने क्या कहा
 - शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा अस्पताल में भर्ती, दौड़ती-भागती हॉस्पिटल पहुंचीं एक्ट्रेस, बेटे संग मलाइका भी आईं नजर
 - पिता पर लगे 'धर्मांतरण' के आरोप, क्लब ने खत्म की मेंबरशिप, जेमिमा ने डिप्रेशन से लड़ते हुए शतक ठोक भारत को फ़ाइनल में पहुंचाया
 - 500 रुपए के नकली नोटों को लेकर आरबीआई ने दी ये जानकारी, आप भी जान लें
 - अमिताभ बच्चन की जान को खतरा? दिलजीत दोसांझ से KBC 19 में मुलाकात के बाद केंद्रीय एजेंसियों की उड़ी नींद




