काठमांडू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काठमांडू जिला प्रशासन ने राजधानी में किसी भी प्रकार के राजनीतिक सभा, सम्मेलन, विरोध, प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
काठमांडू में पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की पार्टी नेकपा एमाले के युवा संगठन ने वर्तमान सरकार और जेन जी समूह के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली निकलने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद काठमांडू के प्रमुख जिलाधिकारी ईश्वर राज पौडेल ने कहा कि एक ही दिन में कई संगठनों की तरफ से एक ही स्थान पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगने के बाद यह फैसला लिया गया है. काठमांडू में सुरक्षा की संवेदनशीलता और मुठभेड़ की परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा है.
प्रमुख जिलाधिकारी पौडेल ने बताया कि Saturday को ही कई जेन जी समूहों की तरफ से अलग-अलग समय में उसी स्थान पर अनुमति मांगने के कारण किसी को भी यह अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात इस समय बने हुए हैं, उस स्थिति में किसी को भी सभा सम्मेलन या विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है. युवा विंग ने मोटरसाइकिल रैली शुरू करने के लिए Saturday दोपहर 1 बजे टिंक्यून में इकट्ठा होने की योजना बनाई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया