-98 फहरेन कंपनी ने तैयार की हैं कूलिंग जैकेट व टोपियां
गुरुग्राम, 3 मई . यातायात पुलिस को गर्मी में ठंडक का अहसास कराने के लिए एक कंपनी ने कूलिंग जैकेट व टोपियां बनाई हैं. ट्रायल के तौर पर 20 कूलिंग जैकेट व टोपियां यातायात को सौंपी गई हैं. गुरुग्राम की 98 फहरेन कंपनी की ओर से यह जैकेट और टोपियां तैयार की गई हैं.
पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन को उनके कार्यालय में 98 फहरेन कंपनी की ओर से सीएसआर कोटे के तहत ये कूलिंग जैकेट व टोपियां सौंपी गई. कम्पनी के फाउंडर विकास सिंह ने इस प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम के लिए 20 कूलिंग जैकेट और 20 कैप ट्रायल के तौर प्रदान की. इन कूलिंग जैकेट और कैप को विभिन्न जोनल अधिकारी अपने-अपने पॉइंटस पर पहनकर ड्यूटी करेगें. जैकेट का उपयोग करने पर जो फीडबैक वे देंगे, उसी के आधार पर आगे और जैकेट तैयार की जाएंगी. कूलिंग जैकेट वितरण आयोजन के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
कंपनी के फाउंडर विकास सिंह ने दावा किया है कि इन कूलिंग जैकेट और कैप को पहनने के बाद यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी. प्रचंड गर्मी से भी राहत मिलेगा. जैकेट कंपनी कर्मचारियों ने इनकी उपयोग करने बारे भी बताया कि यह कूलिंग जैकेट और कैप भीषण गर्मी के दौरान भी कर्मचारियों को 15 डिग्री सेल्सियस तापमान कम करके गर्मी से बचाए रखेगी. इस कूलिंग जैकेट को नॉर्मल पानी में भिगोकर और निचोडक़र प्रयोग में लाया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वजन में बहुत हल्की और आरामदायक है.
You may also like
इन तीन चीजों के सेवन से बचें! ब्रेन को पहुंचता है नुकसान और डिमेंशिया के हो सकते हैं शिकार
आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति
डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर फ्री और मोटापा मुक्त होने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात : गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी
300 बीमारियों का काल! इस लकड़ी के पानी का सिर्फ एक घूंट पीने से फौलाद बनेगा शरीर 〥
रविवार की सुबह संकट मोचन बदलेंगे इन 5 राशियों का भाग्य, चमक जायेंगे भाग्य के सितारे