सोनीपत, 15 मई . लिंगानुपात में सुधार और बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक
सोच विकसित करने हेतु बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता पहल शुरू
की गई है. उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर से इस अभियान के
लिए प्रचार विडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन ग्रामीण क्षेत्रों में
जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगी और लिंग भेद के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि लड़का-लड़की के बीच भेदभाव को समाप्त कर
बेटियों को समान अवसर देने से ही समाज में लिंग संतुलन स्थापित हो सकता है. उन्होंने
बताया कि यह विडियो वैन विशेष रूप से उन गांवों में जाएगी जहाँ लिंगानुपात कम है. वैन
के माध्यम से आपकी बेटी-हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री
मातृत्व सहायता योजना, पोषण अभियान, सखी वन स्टॉप केंद्र, गोद लेने की प्रक्रिया, पोक्सो
अधिनियम, जेजे अधिनियम जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
यह वैन 15 से 21 मई तक माजरी, बुलंदगढ़ी, ग्यासपुर, किडौली
और आनंदपुर गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों में चिकित्सा
अधिकारी, स्कूल प्राचार्य, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, ग्राम सचिव, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,
गर्भवती महिलाएं और ग्रामीण भाग लेंगे. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे
लिंग जांच जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें, सूचना देने वाले की पहचान
गोपनीय रखी जाएगी. यह पहल बेटियों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने की दिशा में मील का
पत्थर साबित होगी.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर न्याय एवं राष्ट्रीय पराक्रम का गौरव और पाकिस्तानी आतंकियों का है काल : गणेश केसरवानी
सेना के शौर्य को समर्पित गंगा आरती: 1001 दीपों से लिखा गया 'जय हिंद'
बीएचयू के छात्रों ने एनडीआरएफ से सीखे आपदा प्रबंधन के गुर, जवानों ने किया जीवंत प्रदर्शन
शिव महापुराण कथा मामला: धार्मिक आयोजन में लापरवाही से श्रमिक की मौत पर आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
प्रयागराज: युवक को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद