शिमला, 20 अप्रैल . जिला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(C), 75(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बीते 18 अप्रैल को हुई. शिकायत एक अनुसार एक प्रवासी मजदूर उनके घर में पानी मांगने के बहाने घुसा था. आरोप है कि इसके बाद उस शख्स ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने उनकी बेटी को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर डराया-धमकाया था.
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटना स्थल का भी निरीक्षण कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन ∘∘
इस एक चीज का सेवन करते ही ब्राह्मणों को लगता है ब्रह्म हत्या का घोर पाप, इस ब्राह्मण का श्राप कलियुग तक है जीवित ∘∘
बेहद ही भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग जिनकी हथेली में होती है 'विष्णु रेखा' ∘∘
इस मंदिर में Royal Enfield Bullet 350 की होती है पूजा ∘∘
पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ∘∘