अगली ख़बर
Newszop

बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराया बंद*

Send Push

गोरखपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के गोरखपुर स्थित उरुवा क्षेत्र में बिना मान्यता के कक्षा एक से इंटर तक चलाए जा रहे श्रीमती शोभा देवी पब्लिक स्कूल धुरियापार में आवश्यक निरीक्षण कर खंड शिक्षा अधिकारी ने पाया कि विद्यालय के पास कोई कागजात नहीं है. ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया.

मालूम हो कि उरुवा क्षेत्र में ऐसे ही दर्जनों बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन हो रहा है. क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा लगातार जांच प्रक्रिया जारी है पकड़े जाने एवं उसे बंद करने के बाद तीसरे चौथे दिन पुनः स्कूल का संचालन हो जाता है देखा जाए तो आज खंड शिक्षा अधिकारी ने धुरियापार क्षेत्र में श्रीमती शोभा देवी पब्लिक स्कूल का संचालन कक्षा एक से 12 तक चल रहा था जिसकी जांच पड़ताल करने जब खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो विद्यालय प्रबंधन से मान्यता की कॉपी मांगा मान्यता की कॉपी न मिलने एवं फर्जीवाड़ा के तहत विद्यालय का संचालन होने पर तत्काल प्रभाव से विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया तथा यह भी कहा कि जब तक मान्यता की कॉपी प्रस्तुत नहीं करते हैं तब तक विद्यालय को किसी भी कीमत पर ना खोले ऐसे में यदि गलती विद्यालय प्रबंधन द्वारा पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा कराई जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें