गोरखपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . गोरखपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय एम.एस.आई. इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित मिस्टर मंडल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के सभी जनपदों से सैकड़ों बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया. भारी भीड़ और जोश के बीच मंच पर विजेताओं को सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में मिस्टर मंडल 2025 का खिताब सेमी खान (जी.ज़ेड.आई. जिम) ने अपने नाम किया. उन्हें ट्रॉफी, साइकिल, सर्टिफिकेट और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. वहीं रनर-अप 2025 के रूप में सोमनाथ (द राहुल फिटनेस) को पुरस्कृत किया गया.
मेंस फिजिक कैटेगरी में अफजल हुसैन (द रॉक जिम) विजेता घोषित किए गए. उन्हें एलईडी टीवी, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में तनवीर खान (नेशनल जज, वाइस प्रेसिडेंट गोल्डन इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन, जनरल सेक्रेटरी एडवांस बॉडी बिल्डिंग ऑफ यूपी), मोहम्मद नाजिम (स्टेट जज, ज्वाइंट सेक्रेटरी एडवांस बॉडी बिल्डिंग ऑफ यूपी) तथा दीपक कुमार (स्टेट जज, लीगल एडवाइजर एडवांस बॉडी बिल्डिंग ऑफ यूपी) उपस्थित रहे. उनकी निष्पक्ष निर्णायकता की सभी ने सराहना की.
कार्यक्रम का सफल संचालन गोरखपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चेयरमैन फहीम खान ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में Indian जनता पार्टी के पार्षद एडवोकेट समद गुफरान उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता सैयद शाहाब अहमद (स्टेट प्रतिनिधि) ने की.
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

Viral Video: बाहर फोटोशूट करा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, रोहित शर्मा ने कमरे की खिड़की से बजाया ऐसा गाना, सुनकर हंसते रह जाएंगे

Entertainment News- नहीं रहें बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद, सांस लेने की तकलीफ से हुआ 89 साल की उम्र में निधन

बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज, ये वोटर साबित होंगे निर्णायक

Hot Girl Dance : पर्पल ब्लाउज में हॉट गर्ल की बोल्ड अदाएं, वायरल सेक्सी वीडियो ने उड़ाए होश!

बिल्कुल ठीक हैं धर्मेंद्र, निधन की खबरों को ईशा देओल ने बताया अफवाह





