– दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
अयोध्या, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार को थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के पास स्थित एक आश्रम का छज्जा गिरने के हादसे में एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए श्री राम हॉस्पिटल और वहां से दर्शन नगर स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हादसे में मध्य प्रदेश रीवा निवासी भोला प्रसाद पुत्र अशर्फी 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।हनुमानगढ़ी हादसे में अंशु पुत्र राजू 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट, अयोध्या और राम करण पुत्र बद्री प्रसाद 29 वर्ष निवासी महोबा के घायल होने की पुलिस ने पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार अंश के सिर में तथा रामकरन के पेट में चोटें आई हैं। दोनों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अंश के सिर में चोट आई है तथा रामकरन के पेट मे चोट लगी है।राम जन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि भोला की मौत हो गई है। बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई गई है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मजेदार जोक्स: परीक्षा में फेल क्यों हुए?
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें।ˈ अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितना मिस करते हो?
इस पेड़ के फल फूल और तने सभी हैं हितकारीˈ कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल