धमतरी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद पंचायतों में सप्लाई का कार्य करने वाले कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री निवासी ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर बुधवार सुबह एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीम ने दबिश दी. सुबह करीब सात बजे दो वाहनों में पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने करीब पांच घंटे तक घर में सघन जांच-पड़ताल की.
कार्रवाई के दौरान टीम को घर से बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले, जिन्हें जांच दल ने एक लाल कपड़े में बांधकर अपने साथ जब्त कर लिया. सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों में कई महत्वपूर्ण कागजात शामिल हैं जिनकी जांच आगे की कार्रवाई के लिए की जा रही है. टीम ने इस दौरान घर के सदस्यों से भी पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आने की चर्चा है.
गांव में अचानक हुई इस छापेमारी से ग्रामीणा हतप्रभ हैं. बताया जा रहा है कि कार्रवाई डीएमएफ (जिला खनिज निधि) में संभावित अनियमितताओं से जुड़ी जांच का हिस्सा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभिषेक त्रिपाठी राजनांदगांव निवासी अपने दामाद के साथ मिलकर विभिन्न जनपद पंचायतों में सप्लाई का काम करता है. सिर्री में सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई की खबर जिले में फैलते ही कई संबंधित कारोबारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के कई ठेकेदारों के व्यापारिक संबंध रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों और राज्यों तक फैले हुए हैं. एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम अब जब्त दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी: कैसे उसने एक लड़की की जान बचाई

लॉकर में रखे 14.82 लाख रुपये ही चुरा लिए... बैंक के कैशियर करतूत सुन हिल जाएंगे

छह पहियों पर दौड़ेगी अब लग्जरी! कंपनी ने पेश किया अनोखा मॉडल, जाने इस Minivan के फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन

'रस्म' के नाम पर भाभी कर रही थी दुल्हन को परेशान, देखकर दूल्हे ने ऐसा लताड़ा कि 25 करोड़ लोग देख हो गए हैरान

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट




