दक्षिण दिनाजपुर, 28 मई . जिले के कुमारगंज प्रखंड के अमृतपुर इलाके में निर्माणाधीन पुलिया के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई है. मृतक का नाम सुशील दास (56) है. मंगलवार को मृतक का शव निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे से बरामद किया गया. आरोप है कि निर्माणाधीन पुलिया के
गड्ढे में गिरने से बुजुर्ग की मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मंगलवार रात अमृतपुर अपने घर लौट रहे थे. अंधेरे होने की वजह से पुलिया के गड्ढे में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आरोप है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर काम के दौरान कोई चेतावनी संकेत, बैरिकेड या लाइट नहीं थी. अंधेरे होने के कारण यह हादसा हुआ है. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने गड्ढे में बुजुर्ग का शव पड़ा देखा. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए लोगों गैर जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग में हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
/ सचिन कुमार
You may also like
कोरबा : चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में सफाई अभियान
कोरबा : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से न रहे वंचित : विधायक प्रेमचंद
सपा नेता समेत 56 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मंत्री पंकजा मुंडे ने भेड़ाघाट स्थित मां नर्मदा के बीच लोकमाता अहिल्या द्वारा स्थापित शिवलिंग का किया पूजन
दिल्ली में पहला 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' बनकर तैयार, 31 मई को उद्घाटन