– प्रदेश के बाकी हिस्से से 2-3 दिन में लौटेगा मानसून
भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में अधिकांश जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है. आज Monday को पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है. हालांकि कहीं भी तेज बारिश का सिस्टम नहीं है. वहीं, प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, Madhya Pradesh के पूर्वी हिस्से के जिले मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में Monday को हल्की बारिश हो सकती है. अगले 3 दिन तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन की रातें ठंडी रह सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के बाकी हिस्से से 2 से 3 दिन में मानसून के पूरी तरह से लौटने का अनुमान जताया है. अभी तक 40 से अधिक जिलों से मानसून वापसी कर चुका है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है. दो से तीन दिन में बाकी हिस्सों से मानसून के लौटने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है. उत्तर से ठंडी हवा आने से Madhya Pradesh में भी ठंडक बढ़ी है. शुक्रवार-Saturday की रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आ गया. इंदौर में 14 डिग्री, भोपाल-उज्जैन में 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह बैतूल में 16.8 डिग्री, धार में 15.5 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री, खरगोन में 17.6 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, उमरिया में 17.5 डिग्री रहा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक