राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में Saturday शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया. हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है. हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते
इटावा का पिलुआ हनुमान मंदिर: अद्भुत चमत्कारों का केंद्र