राजगढ़,5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में शुक्रवार को ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में समुदाय के युवक व बच्चे सीने पर सेव फिलीस्तीनी, सेव गाजा, सेव हयूमेनिटी के स्टीकर लगाए हुए देखे गए, हालांकि जुलूस में मौजूद पुलिस अफसरों के द्वारा स्टीकर हटवाए गए।
इस मौके पर एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया कि इस तरह के स्टीकर लगाने से माहौल खराब हो सकता है। इस माहौल से हिन्दू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीव्ही. फुटेज और वायरल वीडियों में देखकर स्टीकर वितरित करने वालों की पहचान कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व पिछले साल भी जिले के नरसिंहगढ़ में जूलूस के दौरान एक नाबालिग फिलीस्तीन का झंडा लहराते हुए मिला था, जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लिया था। एएसपी केएल.बंजारे का कहना है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
क्या आपने कभी` सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
तुलसी का पौधा` बता देगा आप पर कोई मुसीबत आने वाली हैइस पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
आपके घर में` चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय
`क्या` बियर पीने` से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
सस्ता लोन लेने` के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास, क्लिक करके जाने पूरी खबर