जलपाईगुड़ी,1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर बंगाल में हर जगह छिटपुट बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने डुआर्स की विभिन्न नदियों से सटे इलाकों में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी भी जारी कर रखी है. इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए Saturday को डुआर्स में मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
Saturday सुबह से मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग टीम कोलकाता से आई थी. इस बीच शूटिंग की खबर प्रशासन तक पहुंच गई. इसके बाद मेटेली थाने की पुलिस और चालसा रेंज के वन कर्मियों ने जाकर शूटिंग रुकवाए .
इस संबंध में वेब सीरीज के निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा, हम आज बिना मामले की जानकारी के मूर्ति नदी के किनारे शूटिंग करने आए थे. बाद में प्रशासन के आदेश पर हमने नदी के किनारे शूटिंग रोक दी. चालसा रेंजर प्रकाश थापा ने इस संबंध में कहा, लगातार बारिश से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. एतियातन नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी जारी किया गया है. इसके बावजूद नदी किनारे शूटिंग होने की खबर उसकी टीम को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए शूटिंग टीम को नदी के किनारे से हटा दिया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी

DDA Vacancy 2025 Last Date: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 1700+ पदों पर सरकारी नौकरी, नजदीक आई लास्ट डेट

बिहार: वायरल वीडियो के बाद ललन सिंह पर मुक़दमा दर्ज, अनंत सिंह के लिए कर रहे थे प्रचार

UPI in Malaysia: यूपीआई के 'नवरत्न' पूरे... अब इस एशियाई देश में शुरू हुई सर्विस, भारतीय यात्री आसानी से कर सकेंगे पेमेंट

Siddaramaiah And DK Shivkumar: कर्नाटक में खेल होगा!, सीएम सिद्धारामैया बोले- बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे; डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा




