बाराबंकी 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार किया। जिसके ऊपर पंद्रह हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल उधर से निकली जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से कूद कर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा भी बचाव में जब फायर किया गया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया । घायल बदमाश का नाम सुनील लोनिया है।यह ठेकुआ थाना मोहम्मदपुर खाला का रहने वाला है। इस शातिर के ऊपर अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। तथा यह 15000 रुपए का इनामी भी है। घायल चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।तलाशी के दौरान इसके पास एक अवैध तमंचा 315 बोर ,एक खोखा जिंदा कारतूस 315 बोर,चोरी से संबंधित 1000 नगद रुपए व एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
US के स्टोर में रेग्युलर चोरी करने जाती थी महिला, पकड़ी गई तो पुलिस के आगे लगी गिड़गिड़ाने!
Health Tips- खाली पेट भीगी मेथी खाने से मिलते हैं ये लाभ, ऐसे करें इनका सेवन
आपके पेशाब का` रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
पूर्वांचल में गंगा के साथ घाघरा और सरयू भी ढा रही कहर, खतरे के निशान पर उफन रहीं नदियां
Health Tips- क्या आपके हाथ कांपते हैं, तो इस विटामिन हो गई शरीर मे कमी