बीकानेर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदियों से कला और संस्कृति की धरती बीकानेर काे माना जाता है, अब एक बार फिर देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का आयोजन इस बार और भी भव्य स्तर पर किया जाएगा।
यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका बोथरा और राजीव लाेचन व्यास ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस आयोजन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के कलाकारों को जोड़ना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागी को ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
दीपिका ने बताया कि ऑडिशन 7 सितम्बर काे नाेखा राेड़ पर मिलेनियम होटल में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक हाेगा।उन्हाेंने बताया कि यह आयाेजन पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं बीकाजी द्वारा प्रायाेजित है जाे कला और संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी प्रतिभागियाें और कलाप्रेमियाें से इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
पानी पीने में` सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
कन्या राशिफल 9 सितंबर: क्या आज मिलेगा रुका हुआ पैसा? जानें चौंकाने वाले रहस्य!
तेजस्वी ने एनडीए सरकार में 'विकास' को लेकर पूछे सवाल, लिस्ट के साथ नित्यानंद राय ने दिया जवाब
वृंदावन में जादूगर शंकर सम्राट का अद्भुत प्रदर्शन, प्रेमानंद जी महाराज हुए मंत्रमुग्ध
Lokah Chapter One- Chandra ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सभी रिकॉर्ड