कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गा पूजा के दूसरे ही दिन भाजपा नेता सजल घोष के नेतृत्व में आयोजित संतोष मित्रा स्क्वायर पंडाल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन किया था. इस वर्ष का थीम ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ है, जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले के बाद Indian सेना के आतंकवाद-विरोधी अभियान की झलक प्रस्तुत की गई है. इसके बाद से ही प्रशासन और पूजा आयोजकों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है.
आयोजक और भाजपा नेता सजल घोष ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर पंडाल को बंद करवाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस प्रशासन सड़क रोकने, बैरिकेड लगाने और संकरी गलियों में भीड़ का दबाव बढ़ाने जैसी हरकतें कर रहा है ताकि दुर्घटना घटित हो और अंततः पंडाल बंद करवा दिया जाए. सजल ने इसे “पुलिस की साजिश” करार दिया और कहा कि “पूरा मामला झूठा और आधारहीन है.”
इस बीच कोलकाता पुलिस का कहना है कि उनके पास बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंच रही हैं. डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखोपाध्याय ने बताया कि 100 डायल और स्थानीय थानों में लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं. आसपास रहने वाले लोग ध्वनि प्रदूषण और भीड़-भाड़ से परेशान हैं, वहीं कई घरों में बीमार लोग भी हैं. स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मूचीपाड़ा थाने के सामने एम्बुलेंस की तैनाती की है और व्हीलचेयर की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.
सजल घोष का आरोप है कि “पुलिस बनावटी नामों से शिकायतें दर्ज करवा रही है और यहां तक कि उच्च अधिकारियों को फर्जी ई-मेल भेजे जा रहे हैं ताकि पंडाल को बदनाम किया जा सके.” उन्होंने पुलिस के दावों को “बेसलेस कच्चा झूठ” बताया.
गौरतलब है कि, संतोष मित्रा स्क्वायर का यह पंडाल हर साल अपनी अनोखी थीम के लिए सुर्खियों में रहता है. पिछले कुछ वर्षों से इस पंडाल को लेकर विवाद और राजनीति चरम पर रही है, और इस बार अमित शाह के उद्घाटन के कारण यह और अधिक चर्चाओं में आ गया है.———————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
'बिग बॉस 19' से आवेज दरबार के बाहर होने से विवाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बताया 'अनफेयर'
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
Bihar Election 2025: चिराग ने बढ़ा दी नीतीश की मुश्किलें! जदयू के कई सीटों पर ठोका दावा, एक-एक का नाम जानें