रामगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने sunday को भैया बहनों की प्रगति और उनके समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए ‘अभिभावक संपर्क अभियान’ आयोजित किया गया. इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीप्रवीण सहित आचार्य-दीदी की टोली ने विभिन्न छात्र-छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिले और बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार, अनुशासन एवं दैनिक दिनचर्या के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
आचार्यों ने अभिभावकों को यह भी बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं. वहीं, अभिभावकों ने भी अपने सुझाव एवं विचार साझा किए और बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के सहयोग की सराहना की.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के संपर्क अभियान का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत करना. साथ ही बच्चों की शिक्षा में पारिवारिक सहयोग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों की प्रगति पर निरंतर ध्यान दिया जा सके. वही, अभिभावक संपर्क प्रमुख भोला नाथ घोष ने बताया की जिन क्षेत्रों से अपने विद्यालय में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. वैसे सभी क्षेत्रों का योजना बाद तरीके से दौरा किया जाएगा.
इस अभियान में आचार्य भोलानाथ घोष, दिनेश महतो, श्रीकांत द्विवेदी, अमित बर्मन, शैलेंद्र कुमार सिंह, बबीता कुमारी, अंजू कुमारी, बबीता रानी, उत्तम कुमार, शालू कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया