– सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता
मीरजापुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नगर के महुअरिया स्थित पीएम राजकीय इंटर कॉलेज में Monday को “विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना 2047” विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम एवं सह-नोडल डॉ. विजय बहादुर (राजकीय महाविद्यालय उमरिया) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया. निर्णायक मंडल में अनिल कुमार राव (बीएलजे. इंटर कॉलेज), बृजेश कुमार गौतम (जनता इंटर कॉलेज बरेवां), दयानंद (जनता इंटर कॉलेज बरगवां कूबा) शामिल रहे. कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य महेंद्रनाथ, पर्यवेक्षक कृपानाथ और संतोष कुमार भी उपस्थित रहे.
प्रतियोगिता तीन वर्गों जूनियर वर्ग (कक्षा 9–12), सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राएं) एवं
सामान्य वर्ग (सामान्य जनमानस) में आयोजित हुई.
कुल 107 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के अनुसार जूनियर वर्ग में प्रियाराज (जनता इंटर कॉलेज बरेवां) प्रथम, आंचल दुबे (राजकीय हाईस्कूल इंदी वीरशाहपुर) द्वितीय, अनिकेत सिंह राठौड़ (बीएलजे इंटर कॉलेज) तृतीय. सीनियर वर्ग में श्रेया गुप्ता (केबीपीजी कॉलेज) प्रथम, निधि देवांशी (केबीपीजी कॉलेज) द्वितीय, राजनंदिनी (केबीपीजी कॉलेज) तृतीय रहीं. वहीं सामान्य वर्ग में रोहित विश्वकर्मा (संगमोहाल, मीरजापुर) प्रथम, संजय कुमार (तेंदुआ कला) द्वितीय, आज़ाद कपूर (पारदहा) तृतीय रहे.
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार, प्रसून सहित कई शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे. प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक रमाशंकर और अतुल दुबे ने संयुक्त रूप से किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य