रायपुर 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और निरंतर सशक्त रणनीतिक प्रयासों के तहत Chhattisgarh के बस्तर (दण्डकारण्य क्षेत्र) के लगभग 200 से अधिक माओवादी कैडर आज शुक्रवार काे Chief Minister विष्णुदेव साय के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. इन 200 माओवादियों में रूपेश सहित कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. इस कार्यक्रम में Chhattisgarh के गृहमंत्री विजय शर्मा और बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी मेंबर रूपेश उर्फ आसन्ना इसके अलावा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सक्रिय नक्सली भास्कर और राजू सलाम के अलावा नक्सली प्रवक्ता राणीता भी सरेंडर कर रही है. माड़ डिवीजन से करीब 158 नक्सलियों में 70 नक्सली अपने हथियार के साथ सरेंडर कर रहे हैं. इसके अलावा कांकेर में सक्रिय रहे 50 नक्सलियों में 39 नक्सली अपने हथियार पुलिस के समक्ष डाल रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
अलीगढ़ में स्टार क्रिकेटर 'रिंकू सिंह' और 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से पटाखों की धूम
पाक-अफगान तनाव कम करने में मदद के लिए तैयार: ईरान
क्या रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप तक खेल पाएंगे? – जानिए उनकी फिटनेस और फॉर्म की सच्चाई
अलीगढ़ में स्टार क्रिकेटर 'रिंकू सिंह' और 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से पटाखों की धूम
खतरनाक फायर परफॉर्मेंस का वीडियो हुआ वायरल, लड़की झुलसी