नवादा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था . पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी . नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी. सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था. तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी. वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
Viral Video: महिला का पर्स छीनकर भागा बंदर और निकाल ली 10 हजार रुपये की गड्डी, फिर...
दशहरा 2025: रावण पर आधारित अनोखा टीवी सीरियल
Rajasthan: बैमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज` भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
चालू वित्त वर्ष में आरबीआई से नीतिगत दर में एक और कटौती की उम्मीद: रिपोर्ट