हरिद्वार, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . जनपद के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नाबालिग के अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को 19 अक्टूबर की शाम दी तहरीर में घर से लापता होने के सम्बन्ध में सूचना देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी.
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गयी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका को ग्राम गढ का साहिब पुत्र गुलजार बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पुलिस टीम ने प्रकाश में आये आरोपित के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर आरोपित की काफी तलाश की.
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद काली मन्दिर से धनौरी मार्ग से आरोपित साहिब(19) पुत्र गुलजार निवासी ग्राम गढ न. 1 थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नाबालिग बालिका(16) को सकुशल बरामद कर लिया है.
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव का साहिब उसे शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर आरोपित साहिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.————–
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

55 एनकाउंटर, 75 अपराधी ढेर, 11 बार राष्ट्रपति वीरता पदक... वो दबंग IPS, जिनकी टीम ने वांटेड रंजन पाठक को छलनी किया

BEL Vacancy 2025: बेसिक सैलरी ₹1.40 लाख तक, सरकारी कंपनी में इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई

भारत के इस पड़ोसी ने जमीन के नीचे दबा रखा है दुनिया का बहुत ज्यादा सोना, चीन-पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है नाम

रूस के सुखोई फाइटर जेट के खिलाफ जेलेंस्की के हाथ लगा गेमचेंजर हथियार, मिलेंगे 150 Gripen-E विमान, Su-3o से होगी टक्कर?

आरजेडी के जंगलराज ने पीढ़ियों को बर्बाद किया, एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ जारी रहेगा बिहार का विकास : पीएम मोदी





