Next Story
Newszop

मारपीट कर हत्या की घटना में शामिल दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 3 मई . रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी को अक्षय पात्र चौराहा पर मारपीट कर हत्या की घटना करने में शरीक दस—दस हजार रुपये के दो इनामी आरोपिताें को धर—दबाेचा है. गिरफ्तार हुए आरोपिताें के खिलाफ पूर्व में कई थानों में मारपीट और रुपये लूट करने के मामले दर्ज है. वहीं हत्या की घटना में शामिल तीन आरोपिताें को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की घटना कारित करने वाले गिरोह के लोग मौज—मस्ती के लिए रुपये प्राप्त करने के लिए मारपीट की वारदात करते है. गिरफ्तार हुए दोनो ही आरोपित मारपीट कर हत्या करने वाली गिरोह के मुख्य सदस्य है. फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी को अक्षय पात्र चौराहा पर मारपीट कर हत्या की घटना करने में शरीक दस—दस हजार रुपये के इनामी आरोपी 23 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ निवासी कानोता जयपुर और 25 वर्षीय धनराज उर्फ डी.के गुर्जर निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित धनराज उर्फ डी के. गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस थाना रामनगरिया व पुलिस थाना मानसरोवर की ओर से दस—दस हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था. वहीं गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ पर पुलिस थाना रामनगरिया की ओर से भी दस हजार रुपये का इनामी घोषित हुआ था.

गौरतलब है कि 25 जनवरी की शाम को पीडित अक्षय पात्र चौराहे के पास मोहन टू ढाबा के पास चाय की थड़ी पर शेख शम्मी, शिवानन्द दबे, महेन्द्र बैठे थे. उसी समय पर महेश जांगिड़, गिर्राज, विक्की मीणा सहित 2 गाड़ियों से 15 लोग हाथों में सरिये, कुल्हाडी, लोहे के पाइप व डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. शेख शम्मी पर कुल्हाड़ी व सरिये से पीछे से वार किया . महेन्द्र के सरिये से व शिवानंद दुबे के डंडे से मारपीट की. सभी लोग चिल्लाने से प्रहलाद, विमलेश व अन्य लोगों ने उन्हे बचाया और नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां शेख शम्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को पूर्व पकड लिया और दो फरार हो गए थे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now