देहरादून, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का Uttarakhand से आत्मिक जुड़ाव, उनकी Uttarakhand की यात्राएं स्पष्ट कर देती है. वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री 20 से अधिक बार Uttarakhand आ चुके हैं. उनकी यात्राओं का देवभूमि का लाभ भी मिला है. कई अहम योजनाएं स्वीकृत हुई और राज्य विकास की ऊंचाईयों की ओर बढ़ रहा है. आज एक बार फिर प्रधानमंत्री रजत जयंती के उत्सव में शामिल हो रहे है और यह अवसर प्रधानमंत्री की उपस्थिति से ऐतिहासिक बनने जा रहा है.
प्रधानमंत्री की यात्राओं में राज्य के विकास का मकसद होता है. उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित आदि कैलाश यात्रा की यात्रा तीर्थाटन की प्रमुख यात्रा रही. प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद आदि कैलाश यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. रजत जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र में पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने इस बात उल्लेख भी किया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के बाद आदि कैलाश यात्रा तेजी से विकसित हो रही है. बाबा केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री ह्दय से जुड़ाव तो पूरा देश जानता है.
साल 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नरेन्द्र मोदी को वहां जाने भी नहीं दिया था लेकिन साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कई बार केदारनाथ के दर्शन किए और केदारनाथ के तीर्थाटन विकास को लेकर कई अहम योजनाएं शुरू की. केदारनाथ अब नए रंग-रूप में है. प्रधानमंत्री ने यहां गुफा में साधना कर देश को संदेश दिया कि आध्यात्म की ऊंचाईयां छूनी है तो हिमालय ओर बढ़ो. श्रद्धा और विश्वास को लेकर हिमालय में किया गया तप निश्चित तौर पर फलीभूत भी होता है. वर्तमान में केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या Uttarakhand अन्य तीन धामों से कई अधिक है. गंगोत्री क्षेत्र में हर्षिल-धराली भ्रमण और मुखवा गांव में प्रधानमंत्री की यात्रा ने Uttarakhand में शीतकालीन यात्रा को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया और यही वजह भी है कि Uttarakhand के लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अथाह भरोसा है.
वर्ष 2021, 2022, 2023, 2024 व 2025 तक प्रधानमंत्री Uttarakhand के 15 दौरे कर चुके हैं जबकि साल 2014 से अब तक 20 से अधिक बार Uttarakhand की यात्रा कर चुके हैं. आज sunday को Indian वन अनुसंधान संस्थान में होने वाले रजत समारोह में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. यह उनका 2021 से 16वां दौरा होगा.
जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Uttarakhand की यात्रा पर आए है, उन्होंने तब-तब इस छोटे से प्रदेश को उपहार भी दिए. इन यात्राओं में प्रधानमंत्री ने Uttarakhand को केदारनाथ में विकास योजना, बदरीनाथ मास्टर प्लान, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निेवेश को प्रोत्साहन, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. इस बार प्रधानमंत्री दो बड़ी योजनाएं सौंग व जमरानी परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं, इससे Uttarakhand को न सिर्फ बिजली मिलेगी बल्कि पीने व सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा.
——
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

भाजपा का संकल्प चार दिसम्बर तक हर पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं : अनिल दीक्षित

Bhabhi Dance Video : लाल साड़ी में भाभी ने किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल

चीनी निर्यात बढ़ाने और शीरा शुल्क में कमी से किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : रोहित अग्रवाल

ध्वज पताका समाज की चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : गजेन्द्र

चार बच्चोंˈ के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…﹒





