फिल्म ‘छावा’ बहुत बड़ी हिट रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ओटीटी पर भी लोगों ने खूब देखा. इसी बीच फिल्म ‘छावा’ के एक एक्टर ने सभी के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. अभिनेता विनीत कुमार सिंह, जो ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका निभाते नजर आए थे, ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनकी पत्नी रुचिरा जल्द ही माता-पिता बनेंगे.
मीडिया से बात करते हुए विनीत ने कहा, यह समय अभी हम दोनों के लिए बहुत कीमती है. हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम माता-पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
विनीत और रुचिरा 2021 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों शादी के 4 साल बाद माता-पिता बनने को लेकर काफी खुश हैं. प्रशंसकों ने दोनों को बधाई दी.
विनीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका करियर इस समय चरम पर है. उनकी भूमिका ‘छावा’ में कवि कलश के रूप में बेहद लोकप्रिय रही और उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. इसके बाद विनीत ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में खलनायक की भूमिका निभाई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई. विनीत ने फिल्म ‘लालबाग परेल’ के साथ-साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. इन फिल्मों में उन्होंने अपनी विविध भूमिकाओं से यह साबित कर दिया है कि वह एक बेहद सक्षम अभिनेता हैं.
—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
“He's a Star!” — RJ Mahvash's Heartfelt Reaction to Yuzvendra Chahal's IPL Heroics Goes Viral
'गुड बैड अग्ली' OTT रिलीज: अब घर बैठे देखिए अजित कुमार और तृषा कृष्णन की सुपरहिट फिल्म, जानिए कब और कहां
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने लोन नहीं भरने वाले लोगों को दिए बड़ी राहत, बैंकों को लगा बड़ा झटका 〥
हरिद्वार में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चलाया बाणगंगा के तट पर सफाई अभियान
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ बने एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित