अगली ख़बर
Newszop

चेंबर ने की 65 उप समितियों के अध्यक्षों की घोषणा

Send Push

रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की नवनिर्मित 65 उप समितियों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में चेंबर के पदाधिकारियों ने सभी उप समिति के अध्यक्षों के उनके विभाग से सम्बंधित प्रशस्ति पत्र सौंपा और सभी नवनिर्मित उप समिति के अध्यक्षों को सालभर किये जाने वाले कार्यों के लिए बधाई दी.

साथ ही पूरे साल चेंबर के साथ व्यापारिक, औद्योगिक और जनहित के कार्य संपादित हो उसपर चर्चा की गयी.

बैठक में उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि चेम्बर का समस्त कार्य उप समितियों के माध्यम से ही संपादित होता है और उप समिति की ओर से किए जाने वाले हर कार्यों में चेंबर और उनके पदाधिकारी कंधे से कन्धा मिला कर चलेंगे. मौके पर सभी उपस्थित उप समिति के अध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया.

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे|

ये बने उप समिति अध्यक्ष

आयुष स्‍वास्‍थ्‍य- रामा शंकर बागडिया, प्रबंधन सुधार-शशांक भारद्वाज, कृषि बाजार यार्ड-पंकज साबू, अहारी-आनंद कोठारी, बैंकिंग-सीए महेंद्र जैन और निधि झुनझुनवाला, बैंक्वेिट-उत्सव पराशर, विपुल मुंजाल, बस ट्रांसपोर्ट-महेश साहु, व्यापार विस्तार और नए अवसर-मनीष सर्राफ, चेंबर कनेक्ट -अनीश सिंह, चेंबर मेडिएशन-गिरिश मल्होेत्रा, चेंबर पत्रिका-अनीश बुधिया, सिविल एविएशन-दिनेश साहु और श्रवण राजगढिया, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा-रवि राज अग्रवाल, कंज्यूिम डयूरेबल एंड इलेक्रॉनिक्स -कृष्णा अग्रवाल, को-ऑर्डिनेशन विथ एडमिनिस्ट्रेशन-पूनम आनंद, को-ऑर्डिनेशन विथ एफिफलिएटेड बॉडिज-साहित्यि पवन, को-ऑर्डिनेशन विथ सोशल ऑर्गेनाइजेशन-विनीता सिंघानिया, डेटा अपग्रेडेशन एंड आईटी-राजीव सहाय, डाइरेक्ट- टैक्से्स सीए जेपी शर्मा, सीए पंकज मक्कसड, एजुकेशन-विकास सिन्हा्, रितुल मुंजाल, पारस अग्रवाल, इलेक्ट्रिक ट्रेड-दीपक मुरारका, एनर्जी विनोद तुल्सयान, इनवायरमेंट- डॉ अनल सिन्हाम, फिल्म आर्ट एंड कल्चर-आनंद जालान, एफएमसीजी एंड डयूरेबल ट्रेड- रौनक पोददार और अरविंद पोददार, फूड सेफ़टी- सुबोध चौधरी और कौशल टेकरीवाल, गुड ट्रांसपोट-नवीन जैन, जीएसटी (सेंट्रल)-सीए रंजीत गडोदिया, सीए आदित्य शाह, जीएसटी (स्टे‍ट)-ज्योति पोददार, हेल्थ् एंड मेडिकल (हॉस्पिटल) -डॉ अभिषेक रामाधीन, हैवी अर्थ मुविंग मशीनरी- अभिषेक नेमानी और अभिषेक मोदी, होटल एंड रेस्टोरेंट- त्रिलोचन सिंह, अरविंद सिंह खुराना, परमिंदर सिंह बग्गाा, इंपोर्ट एंड एक्सापोर्ट-विवेक टिबडेवाल, इंडस्ट्री -विनोद अग्रवाल, इंटरनेशनल बिजनेस, निहित गाडोदिया, लेबर एंड ईएसआईसी-प्रमोद सारस्वत, लैंड रिफॉर्म-रमेश साहु, लॉ एंड ऑर्डर-मुकेश अग्रवाल, लीगल मामले के विधि उप समिति-प्रेम शंकर मिश्रा, देवेश आजवाणी और वैभव मोदी, मेंबरशिप एक्सेोटेंशन-पूजा ढाढा, माइनिंग मेजर मिनरल्स-प्रमोद चौधरी, भरत पोददार, माइनिंग माइनर मिनरल्स -नीतेश शारडा, एमएसएमई-विकास विजयवर्गीय, आउटडोर एडवरटाइजिंग-राजीव चटर्जी, पेट्रोलियम एंड एक्‍सप्‍लोसिव-जसविंदर सिंह, प्ला‍स्टिक प्रोडक्टर एंड रिसाइक्लिंग-कुणाल सुमन, पॉल्यूटषण- मुकेश कुमार, रेलवे-संजय अखौरी, रियल स्टेट एंड अर्बन डेवलपमेंट-अंचल किंगर और आलोक सरावगी, रिन्यूटएबल एनर्जी-जसमीत कल्सी, स्पोनटर्स- गौतम शाही और अंकुर चौधरी, स्टेट एक्साइज-अनुराग चावला, स्वच्‍छ भारत और पौधारोपण-किशन अग्रवाल, टेलीकम्युौनिकेशन- सुनील केडिया, टेक्स टाइल ट्रेड-विक्रम खेतावत, ट्रैफिक- मुकेश पांडेय, ट्राइबल बिजनेस डेवलपमेंट- माला कुजूर और मंजुल केरकेटटा, वाटर रिसोर्स-राजीव चौधरी, वूमेन इंटरप्रीनरशिप-आस्था किरण, यूथ कनेक्टस-अमित अग्रवाल और यूथ उप समिति के अध्यक्ष मोहित जालान का नाम शामिल है.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें