अगली ख़बर
Newszop

रायपुर : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एनएसएस की छात्रा लेखनी साहू ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

Send Push

रायपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . President पुरस्कार से सम्मानित कोरबा जिले के एनएसएस की छात्रा कुमारी लेखनी साहू ने आज रव‍िवार को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की. राज्यपाल ने लेखनी साहू के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

कुमारी लेखनी साहू को विगत 6 अक्टूबर 2025 को President द्रौपदी मुर्मू द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया गया था. सु लेखनी ने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा जागरूकता और शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने जैसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई है.

राज्यपाल रमेन डेका ने उनसे उनके अनुभवों पर चर्चा की और कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने लेखनी को सतत रूप से समाजसेवा के कार्यों में जुड़े रहने और दूसरों के लिए मिसाल बनने का आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर छात्रा के परिजन भी उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें