जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बिहार में काग्रेंस-आरजेडी ने निर्लज्जता की सभी हदे पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा मंच से भारत मां के लाडले सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है। इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नही करेगा।
शर्मा ने गुरुवार रात को वीडियो संदेश के जरिए कहा कि मां जानकी की पावन धरती, ज्ञान की भूमि और तपोस्थली बिहार में प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का अपमान इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार को बताता है। राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव सहित इंडी ठगबंधन के नेताओं को ये हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब माँ का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बिठाया हुआ है। जिन माताजी ने संघर्ष कर और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उन पुण्यात्मा के शतायु होकर देवलोकगमन के बाद उनका इस तरह से कांग्रेस-आरजेडी द्वारा सार्वजानिक मंच से अपमान किया जाना भारत की महान परंपरा में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मातृ शक्ति वंदन जैसे ऐतिहासिक कानून बना रहे है दूसरी तरफ दो शहजादे महिलाओं के प्रति अपनी निकृष्ट मानसिकता दिखाते है। यह भारत की मातृ शक्ति का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि काग्रेंस की परम्परा रही है की जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं तो अपशब्दो का इस्तेमाल करते है। ये खुद भी भ्रष्ट हैं और इनकी मति भी भ्रष्ट है। बिहार के लोग समझ गए हैं कि ये इंडी गठबंधन वोट के लिए कितना नीचे गिर सकता है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे रक्षा उपकरण बनाने वाली कम्पनी का उद्घाटन
पूजा से पहले बामनडांगा तोंडू चाय बागान बंद, मज़दूर परेशान
प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत
(अपडेट) वाराणसी: चौबेपुर में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
“हर खिलाड़ी बनेगा फिटनेस का ब्रांड एंबेसेडर, 10–10 नागरिकों को प्रेरित करने का लें संकल्प”: खेल मंत्री सारंग