Next Story
Newszop

आईआईटी छात्रा ने एसीपी मोहसिन को हनीट्रैप में फंसाया : सुहैला सैफ

Send Push

कानपुर, 02 मई . आईआईटी स्कॉलर ने मेरे पति एसीपी मोहसिन खान को साजिशन हनीट्रैप में फंसाया है. इसके पीछे युवती की क्या मंशा थी? यह हम कोर्ट में साबित करेंगे. हालात कैसे भी हों? मैं अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी. यह बातें शुक्रवार को निलंबित एसीपी मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ ने कही.

जनपद के चर्चित यौन शोषण मामले में अब नया मोड़ आया है. निलंबित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ पहली बार अपनी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए सामने आईं हैं. सर्वप्रथम उन्होंने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर कहा कि मेरा पति बेकसूर है. फिर उन्होंने मीडिया के जरिये वादी आईआईटी कानपुर से पीएचडी स्कॉलर पर गंभीर आरोप लगाया. कहा उनके पति को हनीट्रैप में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि युवती को मालूम था कि मेरे पति पहले से ही शादीशुदा है. इसके बावजूद उसने मेरे पति के साथ पहले तो नजदीकी बढ़ाई और फिर उन्हें परेशान करती रही यही नहीं उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा तक दर्ज करा दिया. जब उसका इससे भी मन नहीं भरा तो उसने हमारे घर पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया. युवती पहले ही मेरे पति से मिल चुकी थी और उसके इरादे शुरू से ठीक नहीं थे. सुहैला ने यह भी आरोप लगाया कि स्कॉलर ने उनके परिवार को धमकाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश भी कर चुकी है. इसलिए उन्होंने गम्भीर मामले को लेकर कोर्ट का रुख किया और स्कॉलर के खिलाफ धमकाने और झूठे आरोप लगाने की शिकायत दर्ज की है.

बताते चले कि 12 दिसंबर 2024 को आईआईटी कानपुर की पीएचडी स्कॉलर ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद मोहसिन को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अटैच कर दिया गया. 19 दिसंबर 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी. करीब तीन महीने बाद यानी मार्च महीने में विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने मोहसिन को निलंबित कर दिया.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now