वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन ने तिलक वर्मा को दी विशेष बधाई
अमरावती, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Andhra Pradesh के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू के बेटे और राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने एशिया कप फ़ाइनल के हीरो और Indian क्रिकेटर तिलक वर्मा से मिले ख़ास तोहफ़े पर खुशी जताई है.
क्रिकेटर तिलक वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप के फ़ाइनल मैच में पहनी अपनी कैप Andhra Pradesh के मंत्री नारा लोकेश को देने की बात की है. इस पर Chief Minister चंद्रबाबू नायडू के बेटे और राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मेरे छोटे भाई तिलक वर्मा का पुरस्कार मेरे लिए बहुत विशेष है. वे राज्य में घर लौटने पर मैं उनके हाथों से कैप लूँगा. लोकेश ने इस अवसर पर तिलक वर्मा के कैप पर हस्ताक्षर करने का एक वीडियो भी शेयर किया. उल्लेखनीय है कि तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
आज वाईएसआरसीपी प्रमुख पूर्व Andhra Pradesh के Chief Minister वाईएस जगन ने एशिया कप फ़ाइनल 2025 में Indian टीम की शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर Indian टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया. वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान पर एक अनोखी जीत हासिल करने के लिए हमारी क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. आपके असाधारण कौशल और समर्पण… टीम के प्रयासों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. फ़ाइनल में उनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन और सीरीज़ में उनकी अद्भुत प्रतिभा के लिए तेलुगु स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा को विशेष बधाई. वर्मा का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ़ है.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान