कानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बीते बुधवार को मूलगंज थाना क्षेत्र के मि बाजार में मरकस मस्जिद के पास हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल अब्दुल मितालिब की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसे पर चोरी की स्कूटी रखने का आरोप था सीसीटीवी फुटेज में इस बात की पुष्टि भी हुई थी.
मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मि बाजार में हुए पटाखे में कुल आठ लोग घायल हुए थे. जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को लखनऊ स्थित केजीएमयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मेस्टन रोड निवासी अब्दुल मितालिब 24 की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बाजार में लेदर बेल्ट और खिलौने की दुकान चलाने वाले अब्दुल बिलाल की दुकान में धमाका हुआ था. जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई थी. इस घटना में उनका भाई अब्दुल मितालिब गंभीर रूप से घायल हो गया था और वह 50 फीसदी तक झुलस गया था. इस घटना के बाद से लगातार पुलिस टीम और जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुंतलों अवैध पटाखे और भंडारों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
इसके अलावा इस हादसे में दो स्कूटीयों के भी परखच्चे उड़ गए थे. जिसमें से एक स्कूटी चोरी की पाई गई थी. हालांकि पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें पाया कि मृतक अब्दुल मितालिब अपने साथी के साथ स्कूटी चलाते हुए कैमरे में कैद हुआ था. हालांकि उस गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं थी. चेचिस नंबर के जरिये गाड़ी मालिक की जनकारी जुटाई गई थी.
एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Panchank Yog 2025: दिवाली से पहले ही पंचक योग 3 राशियों को दिलाएगा धन, बृहस्पति-शुक्र करेंगे पैसों की बारिश
दीवाली से ठीक 48 घंटे पहले इन 3 राशियों पर बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा! ये सिद्ध मंत्र जपें तो हो जाएंगे अमीर!
बहराइच-सीतापुर हाईवे पर बस हादसा, सड़क किनारे खड़ी कंबाइन मशीन से टकराई, 25 श्रद्धालु घायल
Sophie Ecclestone के पास इतिहास रचने का मौका, Pakistan टीम की बैंड बजाकर बना सकती हैं ये महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, एशिया कप मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका