झाड़ग्राम, 2 नवम्बर (Udaipur Kiran) .
झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर Saturday शाम जमकर उत्तेजना फैल गई. मृतक किशोरी की पहचान भारती पटन (17) के रूप में हुई है, जो Jharkhand के चाकुलिया के मोटाबांध गांव की निवासी थी.
परिवार का आरोप है कि शुक्रवार को वे अपनी बेटी को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने आए थे. लेकिन भर्ती के बाद से ही उसे उचित उपचार नहीं दिया गया, जिसके चलते किशोरी की मौत हो गई.
मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.
सूचना पाकर झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहूंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने स्थिति को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों में भी अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

महिला विश्व कप 2025 की जीत पर पीएम मोदी और अमित शाह ने भारतीय टीम को दी बधाई

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

दुल्हन ने शादी के मंडप में दूल्हे को दी गालियाँ, जानें क्या हुआ




